हर दिन की तरह
एक वह भी सुबह थी
घर से निकले थे
लोग और उनके सपने
घर लौटी बुरी यादें ,
नफरत और
कुछ आंसू
ग्यारह सितम्बर
उस दिन बन गया ९/११
दो इमारतों की धूल
में दब गयी
शांति की आखरी उम्मीद
इन्सानियत बंट गयी
हम और उनमे
शक के घेरे
हुए इतने गहरे
की विशवास और मानवता
कुचले गए हमेशा के लिए
जो भी नाम दो
जितने भी विश्लेषण कर लो
उस लम्हे की खता को
माफ़ करने में शायद
हम सबको सदियाँ लगे
I just left a comment on the same on one another blog….well… it looks as though the 10 years did nothing to heal the wounds of 9/11…. But it s not just 9/11 right? There are several other fatal blasts all over in our country too that has left lives clueless…
ReplyDeleteBut is it the end of the road?? I don’t think so…