Pages

Pages

Thursday, September 15, 2011

शब्द और अर्थ

शब्द और अर्थ की
अनंत खाई
कभी लगता है
थी ही नहीं
और कभी फिर से उभर आई

क्या केवल अर्थ से ही
सार्थक होता शब्द है
या कभी समझा
पाता है
भावों की वो भी गहरायी

शब्द और अर्थ
की अनंत खाई !

1 comment: